नई दिल्ली- यू पी ए की 18 विपक्षी पार्टियो की तरफ़ से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गांधी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस मौके पर श्रीगांधी के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,राहुल गांधी,माकपा नेता सीताराम येचुरी सहित घटक दल के अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीगांधी ने कहा मै आज आमजन और राजनीति के बीच गहरी खाई पैदा होती जा रही है जो भविष्य के लिये घातक है उसे पाटना मैरा मूल कार्य होगा क्यो कि हमारी राजनीति संस्कृति से जुड़ती हैउन्होने कहा मै हारजीत की बात नही सोच रहा,आज हिदुस्तान मै आम आदमी की आवाज कैसे बुलन्द हो यह मेरा ध्येय है,गांधी ने यह भी कहा कि वे किसी पार्टी विशेष के प्रत्याशी नही बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।