close
देश

कल्याण जेल ब्रेक कर दो शातिर अपराधी फ़रार cctv केबिल के सहारे फ़ान्दी दीवार

Jail Break

कल्याण जेल ब्रेक कर दो शातिर अपराधी फ़रार… cctv केबिल के सहारे फ़ान्दी दीवार…

कल्याण… महाराष्ट्र के कल्याण स्थित जेल से आज सुबह तड़के दो कुख्यात कैदी फ़रार हो गये, बताया जाता है रोबर गैन्ग के सदस्य मनीकान्त नागर और डेविड दैवेद्रन इस जेल मै सजा भुगत रहे थे, आज सुबह 6.31 मिनट की घटना है जब यह दोनो शातिर क्रिमिनल सीसीटीवी केमरे की केबिल के सहारे 20 फ़ुट ऊन्ची जेल की दीवार पर चढ़ गये हैं और एक एक कर उसे फ़ान्द गये|

यह पूरा वाक्या सीसीटीवी केमरे मै कैद हुआ है बदमाशों ने जेल से बाहर निकलने के बाद मोबाइल पर बात कर रहे एक व्यक्ति से धमकाकर उसकी बाईक छीनी और फ़रार हो गये, देखा गया जब ये दोनो बदमाश दीवार पर चढ़कर भाग रहे थे तो आसपास जेल का एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नही था जिससे जेल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर होती है|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!