-
प्रदेश में समाज, स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 2 हजार गौशालाएं खोली जायेगी,
-
उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे
आगर मालवा- गौ केबीनेट की पहली बैठक आज आगर मालवा के गौ अभ्यारण में सम्पन्न हुई इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा गाय हमारी आस्था का केंद्र हैं सरकार प्रदेश में 2 हजार नई गोशालाएं खोलेगा, जिसमें समाज और स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद सरकार लेगी और हमारा लक्ष्य सभी गौशालाओं को स्वाबलंबी बनाने का है। फिलहाल इन गौशालाओं को राज्य वित्त आयोग की राशि से खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्ययप्रदेश में फिर से गौ सदन खोले जायेंगे हम इन गौ अभ्यारण को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ उसे आधुनिक रूप से विकसित करेंगे भूमि आवंटन के साथ इसके लिये गौ अधिनयम बनायेंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग की भूमि पर चारागाह विकसित किये जायेंगे। जिससे गौ वंश को चारे की कमी ना रहे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गाय के प्रमुख उत्पादन दूध के साथ उंसके गोबर और मूत्र को भी उपयोगी बनाकर उससे आर्थिक लाभ लेंगे जिससे सभी गौ शालाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न किया जाए उन्होंने कहा कि इसके लिये सालरिया में गौ विज्ञान एवं रिसर्च केंद्र की स्थापना सरकार करेगी जो सभी गौशालाओ को पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित करेगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में खोली जाने वाली गौशालाओं की जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन को दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय का दूध पोष्टिक होता है इसलिये आंगनवाड़ी में अंडे की बजाय बच्चों को दूध दिया जायेगा जिससे कुपोषण भी समाप्त होगा।