-
बारामूला में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़,
-
लश्कर के कमांडर सहित दो आतंकी ढेर,
-
एक एसपीओ सहित भारत के तीन जवान शहीद
श्रीनगर – जम्मूकाश्मीर के बारामूला में आज आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर के एक कमांडर सहित दो मिलिटेंस को ढेर कर दिया लेकिन दुखद यह भी हैं कि आतंकियों के सुरक्षा बलों पर अचानक किये गये हमले में एक एसपीओ सहित तीन जवान शहीद हो गये हैं।
इन दिनों सुरक्षा बलों की सक्रियता से आतंकी संगठन बौखला गये है इसी के चलते वे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे है आज सुबह जम्मूकाश्मीर के बारामूला में बाइक पर सबार होकर आए आतंक वादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के दस्ते पर एकाएक हमला कर दिया, जिसमें पुलिस के एक एसपीओ की घटना स्थल पर वही दो जवानों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत ही गई इस वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और घेराबंदी के साथ सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ जब सर्चिंग कर रही थी तभी उसे एक स्पॉट पर कुछ संदिग्ध लगा और उसने घेराबंदी शुरू कर दी और आतंकियों को बिना मौका दिये हमला बोल दिया जिसमें लश्कर ए तैयबा का कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर सहित उंसके एक साथी टेरेरिस्ट को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। जिनसे एक एके 47 गन और गोला बारूद बरामद हुआ है बताया जाता है इनके साथ एक अन्य आतंकी भी छुपा था सुरक्षा बल जिसकी तलाश कर रहे हैं।
जम्मूकाश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते आतंकी लगातार मारे जा रहे है और इससे इनके आका बौखला गये लगते है यही बजह है आतंकवादी लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे है हाल में सोपोर और नौगाम में भी आतंवादियों ने नाकाम हमले कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।