श्रीनगर – जम्मूकश्मीर के हंदवाडा़ में आज सुबह तड़के भारतीय सुरक्षाबलो ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियो को धराशायी कर दिया सुरक्षा बल के सेन्य अधिकारियो को जानकारी मिली थी कि हंदवाडा़ इलाके के जंगली इलाके में 3 – 4 आतंकवादी छुपे हुएं है।
इस खबर के तुरंत बाद सुरक्षा बल की एक टुकड़ी उनकी सर्चिन्ग कर तलाश में जुट गई और उन्हें घेर लिया उनकी तरफ़ से गोलीबारी होने पर सुरक्षा बलो ने भी फ़ायरिंग खोल दी कुछ देर बाद जब सैना के जवानो ने सर्चिन्ग शुरू की तो दो आतंकवादी ढेर हो चुके थे सुरक्षा बल के जवान अभी भागने वाले टेरेरिस्ट की तलाश कर रहे है और मुठभेड़ जारी है बताया जाता है यह इलाका घने जंगल का है जिससे सुरक्षा बलो को काफ़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।