- उड़ी में 3 आतंकी ढेर,
- सौपोर में ग्रेनेड हमला 5 जवान जख्मी
जम्मू-कश्मीर – जम्मू-कश्मीर के उड़ी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया , सुरक्षा बलों को आतंकियों के उड़ी के सीमा क्षेत्र में घुसपेठ की खबर मिली थी आनन फ़ानन सैना के जवानों ने वहां की घेराबंदी शुरू की तभी आतंकवादियों ने फ़ायरिन्ग शुरू कर दी सुरक्षा बलों ने भी जबावी हमला कर दिया जिसमें दो टेरेरिस्ट मारे गये सुरक्षा बल का अनुमान है कि अभी करीब दो और आतंकवादी छुपे है जिनकी खोजबीन के लिये सुरक्षा बल इलाके में सर्च आँपरेशन चला रही है।
इधर बारामूला सेक्टर के सौपोर क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ़ के एक कैम्प पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें 5 जवान घायल हो गये यह हमला अचानक हुआ जिससे जवानों को सम्हलने का मौका नही मिला लेकिन जवानों तुरन्त मोर्चा ले लिया, और आसपास के इलाके में सर्च शुरू किया परन्तु फ़िलहाल हमला करने वालो का पता नही चला है।