- कुलगाम में सैना से मुठ्भेड मै दो आतंकी ढेर
- शोपिया में मेजर और एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर – कश्मीर के कुलगाम में सैना की सर्च आपरेशन के दौरान आतंकवादियो से मुठभेड़ हो गई, जिसमे दो आतंकवादी मारे गये बताया जाता है मारे गये टेरेरिस्ट हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य आकिब हुसैन हट्टू और सुहेल अहमद थे जो कश्मीर घाटी में सक्रिय थे यह आतंकी बेन लूट मामले के आरोपी भी थे, सैना और सी आर पी एफ़ के इस आपरेशन मै 2 एके 47 राईफ़ल भी बरामद हूई है।
इधर घाटी के शोपिया इलाके में आतंकवादियो ने देर रात अचानक सेना की एक टुकडी पर हमला बोल दिया जिसमे राष्ट्रीय राईफ़ल्स के मेजर कमलेश पांडे और दो जवान गम्भीर रूप से घायल हो गये बाद में इलाज के दौरान मेजर पांडे और एक जवान की मौत हो गई हमले के बाद सीआरपीएफ़, एसओजी और आर्मी ने कुलग्राम और उसके आसपास के एरिये में रात से ही गहन सर्च आपरेशन शुरू कर दिया जो अभी भी जारी है, बताया जाता है कुलग्राम के इस क्षेत्र मै 4 -5 गाँव है और घना जंगल है।
सैना का अनुमान है कि, टेरेरिस्ट ज्यादा दूर नही निकले हौगे और उन्हे घेर लिया जायेगा, सैना के आपरेशन आल आउट से आतंकवादियो और उनके आकाओ की नींद हराम हो गई है पिछले 6 महिने मै टारगेट पर लिये गये 256 आतंकवादियो में से 119 टेरेरिस्ट मारे जा चुके है जिसमे 10 मोस्ट वान्टेड आतंकी भी शामिल है।