close
हरियाणा

रामरहीम के सिरसा डेरे की तलाशी शुरू, नगदी, लेपटाँप, कम्प्यूटर जब्त्, दो कमरे सील

Ram Raheem
  • रामरहीम के सिरसा डेरे की तलाशी शुरू, 
  • नगदी, लेपटाँप, कम्प्यूटर जब्त्, दो कमरे सील

सिरसा – हाईकोर्ट के आदेश पर आज सिरसा के डेरा सच्चा सौदा की तलाशी का काम शुरू हो गया कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में प्रारंभ हुए इस अभियान में पुलिस पूरी तैयारियों के साथ डेरे में दाखिल हूई है, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके में पुलिस ने 16 जगह नाकेबंदी कर कर्फ़्यू लगा दिया है,इसके अलावा सिरसा की मोबाइल इंटरनेट और डोगल डाँटा सेवा आज से 10 सितम्बर तक के लिये बंद कर दी गई है, पुलिस को तलाशी में यहाँ अनेक संदिग्ध चीजे मिलने की सम्भावना है।

आज सुबह करीब 8 बजे से बलात्कारी बाबा रामरहीम के सिरसा स्थित डेरे की तलाशी का काम कोर्ट कमिश्नर पूर्व जज अनिल कुमार पवार के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसके लिये 5 हजार का पुलिस और अर्धसैनिक बल,सैना की 4 कंपनियां सहित भारी मात्रा में प्रशासन और पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है, तलाशी अभियान के लिये 700 एकड़ मै फ़ैले डेरे को 10 जोन में विभाजित किया गया है और एक एक जोन की तलाशी शुरू की गई जिसमे तीन जेसीबी, डाँग स्वैयर्ड, फ़ोरेन्सिक टीम, बम निरोधक दस्ता भी शामिल किया गया है बताया जाता है।

तलाशी दल को दर्जनो लेपटाँप, कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क, मिली है जाँच दल ने भारी मात्रा में नगद राशि भी बरामद की है, दो कमरो को पुलिस ने सील कर दिया है जिसमें संदिग्ध सामग्री मिलने की सम्भावना जताई जा रही है, एक ओवी बेन भी पुलिस ने बरामद की है, खास बात है डेरे में बाबा रामरहीम अपनी करेंसी चलाता था पुलिस को डेरे से प्लास्टिक के सिक्के मिले है जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

जैसाकि डेरे से गायब हूई 11 लड़कियों की पुलिस को तलाश है जिनकी पिछले दिनो शिकायत भी की गई थी, और जिन साधुओ को नपुंसक बनाया गया था उनसे सम्बन्धित सबूत और उन शवो को भी खोजने की जिम्मेदारी है जिनकी हत्या कर डेरे के अंदर जमीन में दबाया गया है, इसके लिये उन सम्भावित जगहो को खोदने के लिये ही जेसीबी मशीनो को लाया गया है,इतना ही नही डेरे के अन्दर सभी सम्पतियों के साथ भक्तों के पैसे से बने आलीशान होटल, रिसोर्ट और बाबा की ऐशगाह गुफ़ाओ की भी तलाशी की जायेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!