close
देश

दो सड़क दुर्घटना,बस खाई में ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 25 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, कई गंभीर

Road Accident
Road Accident

मुंबई ,शाहजहांपुर/ महाराष्ट्र के रायगढ़ में और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में करीब 25 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जाती है।स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

महाराष्ट्र के पूना हाईवे स्थित रायगढ़ के खपोली इलाके में शुक्रवार की रात एक यात्री बस अचानक 700 फुट गहरी खाई में गिर गई बताया जाता है इस बस में करीब 40 यात्री सबार थे बस गिरते ही चीख पुकार मच गई पुलिस एवं प्रशासन को खबर मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से 29 लोगों को बाहर निकाला जबकि इस घटना में 12 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने घायलों को रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया है जिनमें से कई यात्रियों की हालत नाजुक है।

इधर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर निगोही रोड पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है बताया जाता है सनोटा गांव में भागवत कथा का आयोजन था कलश यात्रा के बाद स्थानीय ग्रामीण तीन ट्रेक्टर ट्रालियों में बैठकर भर्रा नदी से जल लेने जा रहे थे एक दूसरे से आगे निकलने के दौरान ओवर टेक करने पर एक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और घाट से पहले रटा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी काफी ऊपर से गिरी इस ट्रेक्टर ट्रॉली में 30 से अधिक लोग सबार थे नीचे गिरने से काफी लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में दब गए खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को खाई से निकालने का काम तेजी से शुरू किया गया लेकिन इस घटना में दबकर 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जाती है जबकि अन्य लोग घायल हो गए जिन्हे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जाती है।

Tags : Accident

Leave a Response

error: Content is protected !!