विजयनगरम / आंध्रप्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई है और तीन बोगियां पटरी से उतर गई इस रेल हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है। रेल्वे और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है।
यह रेल दुर्घटना विजयनगरम जिले के अलमोड़ा और केकलपट्टी के बीच हुई है जिसमें दो रेलगाड़ियां 08532 बिशाखापटनम ..पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापटनम.. रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन एक ही ट्रेक पर आ गई और दोनों में भिड़ंत हो गई इस बीच तीन बोगियां ट्रैक से उतर गई। इस रेल हादसे में 6 लोगों की मौत हों गई और 25 यात्री घायल हो गए है।
डीआरएम रेल्वे ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत और रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है डीआरएम के मुताबिक स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन और एनडीआरएफ को भी खबर दे दी गई हैं।
जबकि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने राहत कार्य में तेजी और उसे दुरुस्त करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है साथ ही हादसे पर दुख प्रकट करते हुए हरसंभव मदद की बात कही है।
इस रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 10.. 10 लाख की आर्थिक मदद और केंद्र सरकार ने 2 ..2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की हैं।
जबकि इस रेल हादसे के बाद रेल्वे प्रशासन पर सवाल उठ रहे है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2022 में इस तरह के रेल हादसों को रोकने के लिए शीघ्र एक्सीडेंट प्रूफ सुरक्षा कवच के उपयोग का ऐलान किया था जिससे यदि दो रेलगाड़ियां एक ही ट्रेक पर आ जाती है तो उनमें स्वत ब्रेक लग जायेंगे और एक्सीडेंट नही होगा लेकिन यह सुरक्षा कवच का आज तक अता पता नहीं है और कोई उपयोग नहीं हो रहा है जिससे रेल् मंत्री और रेल्वे प्रशासन दोनों की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गए है।