close
दिल्लीदेश

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, जैश के दो आतंकी पकड़े

Terrorist caught in Delhi
Terrorist caught in Delhi
  • दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, जैश के दो आतंकी पकड़े

नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश को पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम करते हुए जैश के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकियों से हथियार भी बरामद हुए है। जानकारी मिली है कि यह आतंकी दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल के रास्ते पीओके फरार होने की फिराक में थे।

दिल्ली स्पेशल सेल को टिप्स मिला था कि दिल्ली जैश ए मोहम्मद के निशाने पर है और यहां के सराय काले खां में दो संदिग्ध देखे गये है इस गोपनीय जानकारी पर स्पेशल सेल ने खुपिया तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया और सराय काले खां के मेहिरियांन पार्क इलाके में दविश देकर दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गये यह आतंकी जैश के सदस्य है और इनमें शामिल अब्दुल लतीफ मीर बारामूला का और अशरफ खटाना कुपवाड़ा जिले का रहने वाला हैं उनके पास से स्पेशल सेल ने दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में स्पेशल सेल को जानकारी मिली है कि यह दोंनो युवा आतंकी जैश के सोशल मीडिया से जुड़े थे और वाईट्स एप के जरिये सूचनाओं का आदान प्रदान होता था हाल में यह दोनों देवबंद भी गये थे और सहारनपुर में ठहरने का खुलासा भी हुआ। सेल अब इनके मोबाइलों से जुड़ी जानकारी और अन्य साक्ष्य एकत्रित कर रही हैं। साथ ही इनसे फिलहाल कड़ी पूछताछ की जा रही हैं।

इधर हाल में जम्मूकाश्मीर में पाकिस्तान ने एक नापाक हरकत को अंजाम दिया था और उंसने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी के आसपास के तंगधार पुच्छ उरी और गुरेज के रिहायशी इलाकों में एकाएक अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें सेना के एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 भारतीय जवान शहीद हुए और 4 आम नागरिकों की मौत हो गई थी हालांकि भारतीय सेना की जबाबी कार्यवाही में पाक के 8 जवान ढेर हुए थे पाक की इस हरकत से खुलासा हुआ था कि इस फायरिंग के बहाने पाक की योजना आतंकियों को भारत की सीमा में प्रवेश दिलाने की थी, लेकिन वह असफल रहा।

इधर भारत की खुपिया एजेंसी को भी आतंकी गतिविधियों की लगातार जानकारी मिल रही थी और उसने आगाह भी किया जबकि इंटेलीजेंस ने भी हाल में इससे संबंधित इनपुट जारी किया था। इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान और जैश जैसे आतंकी संगठन भारत में फिर से आतंकी गतिविधियों को हवा देने की फिराक में है लेकिन भारतीय एजेंसियां भी पूरी ताकत से इन दहशतगर्दों के नापाक मंसूबे नेस्तनाबूद करने के लिये हमेशा तैयार है यही बजह है कि दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने से पहले ही यह दोनों आतंकी गिरफ्त में आ गये।

Tags : Police

Leave a Response

error: Content is protected !!