close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ग्वालियर में दो दिन का टोटल लॉक डाउन

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ग्वालियर में दो दिन का टोटल लॉक डाउन

ग्वालियर– ग्वालियर अंचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन जिले में दो दिन का टोटल लॉक डाउन और बढ़ाने का निर्णय लिया हैं अब 6 और 7 जुलाई को भी ग्वालियर जिले में टोटल लॉक डाउन लागू रहेगा।

जैसा कि ग्वालियर प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण के लिये 4 और 5 जुलाई को दो दिन का टोटल लॉक डाउन और सोमवार से शुक्रवार तक आवश्यक चीजों को छोड़कर बाजार दोपहर 2 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए थे लेकिन पिछले तीन दिनों में ग्वालियर में 111 नये कोरोना संक्रमित बड़े हैं जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा 529 पर जा पहुंचा हैं

पाजीटिव मरीजों की तादाद में इजाफा होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ना लाजमी है इसी के चलते अब जिला प्रशासन ने आगामी दो दिन यानि 6 और 7 जुलाई को भी जिले में टोटल लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया है।

एडीएम किशोर कन्याल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सभी सुविधाएं मुहैया रहेगी जिससे रोजमर्रा की जरूरतों के लिये कोई परेशान नही हो जैसा कि 6 जुलाई सोमवार से सावन माह प्रारंभ हो रहा है इस मौके पर शिवालयों पर क्या व्यवस्था रहेगी इस सबाल पर एडीएम का कहना था कि निर्धारित सुबह के समय लोग दर्शन कर सकते है लेकिन उस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह लॉक डाउन के दौरान लोगो ने सहर्ष सभी नियमों का बखूबी पालन किया और घरों में रहकर पूजा अर्चना की हमारी अपील हैंकि कोरोना संकट के मद्देनजर सभी प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Response

error: Content is protected !!