close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

खदान के पानी नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत

DSC_1407

ग्वालियर– ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर जिगनिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। भीषण गर्मी के चलते गांव के 5 किशोर खदान में भरे पानी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन दो बच्चों के लिए खदान का पानी जानलेवा साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र के जिगनिया गांव में पत्थर की खदान पर बने गडढे में नहाने गये पांच किशोरों में से दो की डूब जाने से मौत हो गई।

DSC_1412

हस्तिनापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बच्चों के शवों को खदान से निकाल कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार आज सुबह लगभग ११ बजे जिगनिया गांव के पांच बच्चे पत्थरों की खदान पर नहाने के लिए गये थे। बच्चे जब नहा रहे थे तभी दो बच्चे रामवीर पुत्र रामवरन बघेल १२ और सियाराम पुत्र मानसिंह बघेल गहरे पानी में चले गये। बच्चों ने गहरे पानी में गये बच्चों को बचाने का प्रयास किया, वहीं बच्चों ने गांव वालों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस भी र्मौके पर पहुंची। बाद में कडी मशक्कत करने के बाद से दोनों बच्चों रामवीर और सियाराम के शव खदान से निकाले गये। पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!