- सफ़ारी और बोलेरो की भिड़ंत, 10 घायल 4 गंभीर,
- रतनगढ माता मंदिर दर्शनार्थियों के थे वाहन
दतिया – दतिया के इन्दरगढ क्षेत्र के गांव दौहर के पास आज सुबह एक सफ़ारी और बोलेरो के बीच हुई सीधी भिड़ंत में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये जिसमें चार लोगों की हालत ज्यादा खराब है जिन्हे ग्वालियर रैफ़र किया गया है। बताया जाता है रतनगढ माता मंदिर के दर्शन के बाद एक वाहन के लोग लौट रहे थे तो दूसरे जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश के जालौन से बोलेरो वाहन में आये दर्शनार्थी रतनगढ माता के दर्शन कर जब लौट रहे थे तभी इन्दरगढ थाना इलाके के ग्राम दौहर पर सामने से तेज गति से आ रहे सफ़ारी वाहन से बोलेरो गाड़ी की टक्कर हो गई जिसमें दोनो वाहनों में बैठे 10 लोग घायल हो गये जिसमें शामिल 4 लोगों की हालत गंभीर है पुलिस ने घायलों को दतिया जिला अस्पताल और इन्दरगढ अस्पताल में भर्ती करा दिया है वही गम्भीर लोगों को ग्वालियर रैफ़र कर दिया गया है बताया जाता है सफ़ारी वाहन से रतनगढ माता मंदिर जा रहे लोग कानपुर के रहने वाले है ।