ग्वालियर में बाईक चाय की गुमटी में घुसी, दो की मौत।
ग्वालियर – ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सुसेरा कोठी के पास आज बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, झाँसी के रहने वाले दो लड़के शुभम और प्रणव घोष आज सुबह पुरानी छावनी की तरफ़ अपनी पल्सर बाईक से जा रहे थे बाईक काफ़ी तेज गति से शुभम चला रहा था।
जब यह लोग सुसेरा कोठी के पास पहुँचे तो बाईक का एकाएक सन्तुलन बिगड़ गया वह सडक किनारे एक चाय की गुमटी में जा घुसी जिससे गुमटी के आसपास खड़े लोगो में हडकम्प मच गया, बाद में दुकानदार और अन्य लोगों ने देखा परंतु युवको में कोई हलचल नही दिखी, बाद में उन्होंने पुलिस को इत्तला दी, लेकिन पुलिस ने देखा कि उन दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने उनके शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भेजकर मामला कायम कर लिया है पुलिस ने उनके पास मिले कागजातो और मोबाइल से उनकी शिनाख्त की और उनके परिवारो को सूचना दी, पुलिस के मुताबिक बाईक काफ़ी तेज स्पीड में होने से उसे चला रहा युवक सन्तुलन खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई युवको के शरीर पर काफ़ी चोटे थी उनके सिर भी बुरी तरह जख्मी हो गये थे पुलिस का अनुमान है ब्रेन हेमरेज से सम्भवतः दोनो की मृत्यु हो गई है।