-
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
-
हथियार सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद
ग्वालियर– ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है ।उनके कब्जे से बड़ी संख्या में जिंदा राउंड और देशी कट्टा और पिस्टल भी बरामद की हैं।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पनिहार टोल प्लाजा के नजदीक दो बदमाश हथियारों को बेचने के लिए आने वाले हैं ।इस सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पनिहार थाना पुलिस की मदद से बदमाशों को घेराबंदी की और उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया पकड़े गए|
हथियार तस्करों मे राकेश उर्फ कालिया जाटव तथा आकाश उर्फ जग्गू कुशवाह निवासी भिंडशामिल है उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक पिस्टल 40 जिंदा राउंड रखे मिले। जबकि राकेश की तलाशी लेने पर भी उसके पास एक 315 बोर का कट्टा और 40 बत्तीस बोर के राउंड रखे मिले।
इतनी बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस के मिलने के बाद पुलिस चौकन्नी नहीं हो गई है। दोनों बदमाश भिंड से हथियारों की खेप लेकर आना बता रहे हैं ।पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है और उसके सही स्रोत का पता लगा रही है ।