सीहोर/ मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में एक ढाई साल की बच्ची खेत में खुले बोरवेल में गिर गई, बताया जाता है यह बच्ची बोरवेल में करीब 29 फुट पर फंस गई है। खबर मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ जेसीबी और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है जिसने बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं। लेकिन ऑपरेशन के दौरान बीच में चट्टान आ जाने से ड्रिल मशीन की मदद से पत्थर को तोड़कर हटाया जा रहा है।
सीहोर के मुंगावली गांव में रहने वाले राहुल कुशवाह की ढाई साल की बच्ची सृष्टि खेलते समय आज अचानक एक खेत के बोरवेल में गिर गई ,ग्रामीणों को खबर मिलने पर गांव में अफरा तफरी फेल गई सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जबकि सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुताबिक सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया और घटना स्थल पर फिलहाल मेडिकल टीम, दो जेसीबी मशीन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है बताया जाता है यह बच्ची बोरवेल में 29 फुट पर फंस गई है बोरवेल से कुछ दूरी पर जेसीबी से गड्ढा खोदने का काम शुरू हो गया है लेकिन बीच में चट्टान आने से उसे ड्रिल मशीन की मदद से तोड़कर हटाने का काम रेस्क्यू टीम कर रही है एसपी के मुताबिक जो भी चीज की ज़रूरत होगी वह सब प्रशासन उपलब्ध करायेगा,जबकि एसपी ने बताया कि वह भी मौके पर रवाना हो गए है।