रतलाम / मध्यप्रदेश के रतलाम में जुड़वा भाई बहन के शवों को पुलिस और प्रशासन ने कब्र से निकलवाया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पानी की टंकी में डूबने से मरे इन मासूम बच्चों की मौत को लेकर परिवारजन ही संदेह के घेरे में आ गए है। फोरेंसिक अधिकारी ने बच्चों के गले और शरीर की जांच भी की। खास बात है परिजनों ने बिना जांच के गोपनीय तरीके से मृत बच्चों के शवों को दफना दिया था।
रतलाम के माणक चौक थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी की चार माह की मासूम बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से बुद्धवार को मौत हो गई थी यह दोनों बच्चें जुड़वा थे। घटना के समय घर पर केवल बच्चों की मां थी। पिता का कहना है कि दोनों बच्चें मां की गोद से पानी की टंकी में गिर गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस को शंका है की बच्चों को जानबूझकर टंकी में डाला गया है।
रतलाम के माणक चौक थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी की चार माह की मासूम बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से बुद्धवार को मौत हो गई थी यह दोनों बच्चें जुड़वा थे। घटना के समय घर पर केवल बच्चों की मां थी। पिता का कहना है कि दोनों बच्चें मां की गोद से पानी की टंकी में गिर गए पहले एक बच्चा गिरा और उसे बचाने के दौरान दूसरा बच्चा भी टंकी में गिर गया और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मरने के बाद दोनों बच्चों के शवों को मिल्लत नगर के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
लेकिन पुलिस को शंका है की बच्चों को जानबूझकर टंकी में डाला गया है। जब बच्चे पानी में गिरे तो मां ने कोई शोर क्यों नहीं किया आसपास के पड़ोसियों को कुछ नहीं बताया। जबकि टंकी के मुंह के आकार के मुताबिक दोनों बच्चें एकाएक उसमें नहीं गिर सकते। जबकि परिजनों ने बच्चों को दफनाने से पहले कब्रिस्तान कमेटी को इसकी कोई सूचना भी नहीं दी और बिना बताए ही चुपचाप शवों को दफना दिया। कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों का ऐसा कहना है।
इस आधार पर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की और ASP राकेश खाखा एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल तहसीलदार ऋषभ ठाकुर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और माणक चौक टीआई सुरेश गड़रिया की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर बच्चों के शवों को सावधानी पूर्वक कब्र से निकाला गया, पहले कब्र से फावड़े से मिट्टी हटाई गई और उसके बाद हाथों से मिट्टी खोदकर हटाकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया कब्र में बच्चें सफेद कपड़ों में लिपटे थे और और ऊपरी हिस्से में फर्शिया और जाली भी लगी पाई गई थी।
जानकारी यह भी सामने आई कि इससे पहले इनकी 4 साल की बेटी फातिमा जब 7 महिने की थी तो वह भी पानी की टंकी में गिर गई थी लेकिन समय रहते उसे परिजन ने निकाल लिया था।उस समय यह परिवार कुरैशी मंडी में रहता था। जबकि दूसरी बेटी अक्षा दो माह पहले आग की चपेट में आ गई थी तब परिजनों को आशंका हुई थी कि किसी ने उसे जलाया है। लेकिन कम झुलसने से वह बच गई। इधर बच्चों के पिता आमिर का कहना है कि उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इन्हीं आशंकाओं के चलते पुलिस हत्या का मामला समझ कर अपनी जांच को आगे बड़ा रही है।