नई दिल्ली, रायपुर/ कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव (बाबा साहेब) को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री बनाया है जैसा कि लंबे समय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सिंहदेव के बीच कुछ असामान्य स्थिति देखी जा रही थी क्या चुनाव से पहले कांग्रेस ने सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर ड्रेमेज कंट्रोल का काम किया है। इधर सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है और जश्न का माहौल है
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात कही थी और भूपेश बघेल को पहले मुख्यमंत्री बनाया था और सिंहदेव को केबिनेट मंत्री बना दिया था लेकिन ढाई साल पूरा होने के बाद सिंहदेव के समर्थकों ने यह मुद्दा उठाया लेकिन बघेल की उपलब्धियों को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें नही हटाया जिससे अंदरूनी तौर पर दोनो के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थी बीच में यह भी कहा जाने लगा कि सिंहदेव का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और वह बीजेपी में जा रहे है।
लेकिन छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक 5 महिने पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ विचार विमर्श कर टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का आदेश जारी कर दिया। इस तरह कांग्रेस ने काफी हद तक छत्तीसगढ़ में दो बड़े नेताओं के बीच टकराव और बड़ती खाई को पाटने का काम तो किया ही बल्कि यह भी कहा जा सकता है कि सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर कांग्रेस ने डेमेज कंट्रोल भी कर लिया और आगामी चुनाव में इसका फायदा उसे मिलेगा। जबकि डिप्टी सीएम बनने पर सिंहदेव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने बधाई दी है।
लेकिन बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आ गए तो टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने झुनझुना पकड़ा दिया जिसका कोई संवेधानिक ओचित्य ही नही है।