गुना/ मध्यप्रदेश के गुना बाईपास पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पर ट्रक पलटने से मां पिता बेटी सहित चार लोगों कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए है। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घटना स्थल से फरार हो गए। बताया जाता है मृतक परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भिंड के झमुआ गांव जा रहा था।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर तारापुर में रहने वाला एक परिवार आज सुबह तड़के 4 बजे कार से भिंड के लहार के लिए रवाना हुआ था जब यह कार सुबह 7.30 बजे गुना बायपास पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक जेबीसी को क्रास कराने के लिए कार चालक ने कार को सड़क से उतार कर कच्चे में खड़ा कर दिया, और जेबीसी गुजर गई तो वह जब कार सड़क पर ला रहा था तभी तेज गति से आते ट्रक ने पीछे से कार में टक्कर मारी और रोंग साईड जाते जाते कार पर पलट गया जिससे कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग अस्पताल में चल बसे।
कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि घटना की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाद में जेबीसी की मदर से ट्रक को कार से हटाया गया लेकिन दो लोगों की कार में ही मौत हो गई जबकि 4 घायलों को अस्पताल रवाना किया जिसमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि भाई बहन सुमित और राखी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कार से टकराने के बाद ट्रक की कमानी टूट गई जिससे वह कार पर पलट गया,जबकि पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। गुना एसपी विजय खत्री भी इस हादसे की जानकारी मिलने पर घटना स्थल जा पहुंचे थे।
मरने वालों में रामप्रकाश (40 साल) उसकी पत्नी गीता (35 साल) बेटी रोशनी 15 साल और एक अन्य रिश्तेदार महिला जयदेवी (45 साल) शामिल है। बताया जाता है मृतक रामप्रकाश मूल रूप से लहार के रहने वाले है जो सारंगपुर के एक छात्रावास में नोकरी करते है इनकी बुआ जो लहार तहसील के झमुआ गांव में रहती है उनके यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था उसमें शामिल होने यह परिवार सहित का रहे थे।
बताया जाता है मृतका जयदेवी के पति स्व हरिदास भी सरकारी छात्रावास में अधीक्षक थे जिनकी 2018 में मौत हो गई थी उनके बेटे सुमित की अनुकंपा नियुक्ति होना थी जो अब 18 साल का हो गया है बताया जाता है सुमित ही कार ड्राइव कर रहा था।
सुमित ने बताया वह काफी सावधानी से कार को सड़क पर ला रहा था लेकिन एकाएक तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने न हॉर्न बजाया न ही ब्रेक लगाए वह पीछे से सीधा कार से आ भिड़ा और पलट गया सब कुछ काफी तेजी से हुआ।
इस सड़क दुर्घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा जताया है।