साग़र / मध्यप्रदेश के सागर जिले की शाहगढ़ तहसील में आज एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई ट्रक और बुलेरो गाड़ी की टक्कर में बुलेरो में सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए है यह सभी सड़क निर्माण में मजदूरी के लिए जा रहे थे। घायलों को पुलिस ने अस्पताल ने भर्ती कराया है।
यह सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ में चूना फैक्ट्री के पास हुआ है यह इलाका छत्तरपुर जिले की सीमा से लगा हुआ है जिसमें तेज गति से छतरपुर की ओर जा रही एक बुलेरो गाड़ी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बुलेरो आगे से बुरी तरह से पिचक जाने से उसमें सवार सभी लोग उसमें फंस गए।
खबर मिलने पर शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संदीप खरे के अनुसार हमने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया और सभी को बाहर निकला वही गाड़ी का ड्राइवर अपनी सीट और स्टीयरिंग के बीच बुरी तरह से फंस गया था उसे भी जेसीबी और ग्रामीणों की सहायता से निकाला।
पुलिस के मुताबिक बुलेरो गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है बताया जाता है सभी मृतक शाहगढ़ तहसील के आगरा गांव के रहने वाले थे जो सागर – छतरपुर के बीच चल रहे फोर लेन सड़क के निर्माण में मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत के बाद आगरा गांव में मातम पसरा हुआ है।