शिवपुरी / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव राऊटोरा में सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड की वारदात हुई है जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति सहित तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई आरोपी इनके घर से करीब 70 हजार नगद और पहने जेवर सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण भी ले गए। इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप है मौके पर डीआईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और तीन थानों का बल पहुंच गया । डीआईजी का कहना है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है वह साइंटिफिक तरीके से जांच कर जल्द इस खूनी वारदात का पर्दाफाश करआरोपियों को गिरफ्त में ले लेगी।
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र का यह मामला है यहां के राउटोरा गांव में रविवार रात हुए तिहरे हत्याकांड (ट्रिपल मर्डर) से आसपास के करीब एक दर्जन गांवो में सनसनी फैल गई है गांव के बाहरी इलाके में एक कच्चे मकान में रहकर छोटी से दुकान करने वाला सीताराम लोधी (75 साल), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 साल), और उनकी पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार सूरज बाई (65 साल) अपने अपने घरों में सोमवार सुबह मरे हुए मिले उनका गला घोंटकर बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी उनके बेटे का छोटा लड़का जब सुबह तड़के दादा दादी के पास मिलने आया तो पता चला इसने घर बताया तब परिजन दौड़े दौड़े मौके पर आए और देखते देखते ही वहां भीड़ लग गई पूरा गांव उमड़ पड़ा।
मामला ट्रिपल मर्डर का था गंभीरता के मद्देनजर परिजनों के खबर करने पर पहले मायापुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची मामला बड़ा था तो खबर मिलने पर डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी, एसडीओपी सहित अन्य थानों की पुलिस बल भी वहां आ गया इस बीच एफएसएल सहित ग्वालियर से साइंटिफिक टीम को बुलाया गया जिसने दोनो घटना,स्थल की गहन जांच की और साक्ष्यों को इकट्ठा किया। बताया जाता है तीनों की सोते समय हत्या की गई है और सीताराम के शव की पोजीशन ऐसी दर्शाई गई जिससे लगे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। तफ्तीश के बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
मृतक सीताराम के भतीजे दिनेश लोधी का कहना है कि उनके दादा की शारीरिक स्थिति खराब थी,अर्थात उनके हाथ सही तरीके से काम नहीं करते थे इसलिए वह आत्महत्या कर ही नहीं सकते, बल्कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हो सकती है। साथ ही उसने घर से जेवरात और करीब एक लाख नगदी चोरी होने का भी खुलासा भी किया है। जबकि दूसरी महिला सूरज बाई के बेटे हरीराम का कहना था कि उनकी मां इस दिन अकेली थी उन्हें सुबह इस घटना का पता चला। कौन हो सकता है इस पर उसका कहना था हमारी कोई दुश्मनी नहीं है अब पुलिस खोजबीन करे की इसके पीछे किसका हाथ है।
जबकि घटना स्थल पर पहुंचे डीआईजी अमित सांघी ने मीडिया के सवाल पर माना कि तीन लोगों की हत्या का मामला काफी संवेदनशील और सनसनीखेज है तीनों की मौत गला घोंटकर की गई है एफआईआर दर्ज करली गई है हमारा प्रयास है कि बारीकी से जांच कर इसकी तह में पहुंचा जाए इसके लिए पुलिस साइंटिफिक तरीके से भी पड़ताल करेगी और विश्वास है जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इस घटना में पूरी संभावना है कि हत्या लूट के मद्देनजर की गई है और इसमें कमोवेश 3 या उससे अधिक आरोपी शामिल रहे होंगे साथ ही आरोपियों को यह भी मालूम था कि इन बुजुर्गों के पास पैसा और जेवरात भी है उन्होंने मृत महिलाओं के पहने जेवर भी नाक कान उनके शरीर से खींच लिए। लेकिन रविवार – सोमवार की दरमियानी कड़ाके की ठंड की रात सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया गया इससे सवाल उठते है कि क्या आरोपी कोई जान पहचान के थे? या घटना के समय मृतक उन्हें पहचान गए थे? अब पुलिस पर निर्भर है वह किस किस एंजिल से इस खूनी वारदात की जांच कर तह में जाती है चूंकि अभी तक आरोपी अज्ञात है और पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है इससे साफ है यह हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती जरूर है।