सागर / मध्यप्रदेश के सागर में एक कॉलोनी के मकान में मां और उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से की गई हत्या से शहर में सनसनी फ़ैल गई है। खास बात है यह खूनी वारदात पुलिस कंट्रोल रूम से चंद फांसले पर घटी है। घटना के दौरान पति अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर था, खबर मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे अब पुलिस परिजनों से पूछताछ के साथ सभी सूत्रों को जोड़कर जांच में जुट गई है।
सागर में मंगलवार की देर रात नेपाल पैलेस कॉलोनी स्थित तीन मंजिला मकान में मां और उसकी दो बेटियों के खून से लथपथ शव मिले हैं। जहां घटना हुई वहां सामने से 200 मीटर दूर पुलिस कंट्रोल रूम है। वारदात का पता उस समय चला जब पति ड्यूटी के बाद रात साढ़े दस बजे अपने घर पहुंचा।
बताया जाता है मृतका के पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं घर पहुंचने के बाद उन्होंने ससुराल वालों को फोन कर सूचना दी की पत्नी वंदना (उम्र 32 साल) बड़ी बेटी अवंती (उम्र 8 साल) और छोटी बेटी अनविका (उम्र 3 साल )की किसी ने हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार पति जब घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले मिले अंदर देखा तो पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी का शव बेडरूम के नीचे जमीन पर पड़ा था तीनों के सर से खून बह रहा था और घटना स्थल को देख लग रहा था कि आरोपियों ने पहले सिर दीवार में मारने के बाद धारदार हथियार से सिर गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में वार किए गए हैं। कमरे और किचन में चारों तरफ खून बिखरा था।
घटना की जानकारी मिलते ही देर रात आईजी प्रमोद वर्मा डीआईजी सुनील कुमार जैन एडिशनल एसपी डॉ संजीव उइके मौके पर पहुंचे। सिविल लाईन पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौका ए वारदात का बारीकी से निरीक्षण किया पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं बुद्धवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
वहीं मृतका वंदना के भाई रामनरेश पटेल ने परिजनों पर ही शक जताया है उन्होंने कहा कि परिवारजनों में आए दिन विवाद भी होता रहता था हमारी बहन वंदना हमें बताती रहती थी कुछ उधारी की उगाही करने वाले भी आते थे जीजा की कई बार हमने भी उधारी चुकाई। बताया जाता है मृत वंदना का देवर प्रवेश पटेल दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग में नोकरी करता हैं।
जबकि एडीशनल एसपी डॉ संजीव उइके का कहना है यह हत्या का मामला है तीनों को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियारों से मारा गया है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस फिलहाल संभावित आरोपियों और पति उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है एएसपी ने कहा पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी और जांच में जो भी साक्ष्य सामने आयेंगे पुलिस उन्हे आधार पर आगे बड़ेगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी।