close
मध्य प्रदेशमुरैना

मध्यप्रदेश के मुरैना में ट्रपल मर्डर, युवक ने पत्नी साली और साले की गोली मारकर की हत्या

Morena Govt Hospital
Morena Govt Hospital

मुरैना / मध्यप्रदेश के मुरैना में मामूली घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी साले और साली की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बागचीनी बस स्टेंड पर हुई जिससे वहां हड़कंप मच गया फरार आरोपी की पुलिस जोराशोर से तलाश कर रही है।

मुरैना जिले के बागचीनी गांव में यह दर्दनाक हत्याकांड हुआ है बताया जाता है बागचीनी गांव में रहने वाले त्रिलोकी परमार की मां और उसकी पत्नी राखी में अक्सर विवाद होता रहता था आज भी सास बहू में आपस में कहासुनी हो गई राखी ने विवाद सुलझाने के लिए अपने भाई पुष्पराज और बड़ी बहन जूली को फोन करके अपने घर बुला लिया जब उन दोनों ने सास को समझाने की कोशिश की तो विवाद और बड़ गया जिसके बाद राखी अपने भाई और बहन के साथ बेग लेकर मायके जाने को तैयार हो गई और तीनों बस स्टेंड रवाना हो गए।

इस दौरान राखी का पति त्रिलोक परमार बाजार गया हुआ था जब यह तीनों घर से निकले तो सास ने अपने बेटे त्रिलोक को फोन कर नमक मिर्च लगाकर बताया और कहा यह मेरी बेइज्जती करके गए है यह सुनकर वह आगबबूला हो गया और पहले वह घर आया और उनके नही मिलने पर वह अपने कुछ साथियों के साथ बागचीनी के बस स्टैंड पहुंचा जहां यह तीनों बस का इंतजार कर रहे थे उन्हें देखकर त्रिलोक ने उन तीनों पर कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे उसकी पत्नी राखी इसके भाई पुष्पराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला जूली को मुरैना जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जाता है मृतक राखी भिंड जिले के अटेर की रहने वाली थी जिसकी 12 साल पहले त्रिलोक से शादी हुई थी।

पुलिस ने घटनास्थल से मृतक पत्नी राखी और उसके भाई पुष्पराज के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना के बाद मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बागचीनी पहुंच गए है और उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दिया है वही पुलिस आरोपी त्रिलोक परमार की खोजबीन में जुट गई है जो अपनी मां और बच्चो के साथ गांव से फरार हो गया है।

Tags : Crime

Leave a Response

error: Content is protected !!