कला प्रदर्शनी के माध्यम से दी कलाविदों को श्रध्दांजलि
ग्वालियर – ग्वालियर के पड़ाव स्थित कला वीथिका में पिछले 3 दिनों से चल रही रंग शिल्प स्मृति कला प्रदर्शनी का मंगलवार समापन हो गया।, यह कार्यक्रम शहर के विख्यात कला साधको की याद में उनके शिष्यों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था, इस कला आयोजक में हरी भटनागर को रत्न सम्मान से नवाजा गया।
रंग शिल्प वशिष्ठ कला विज्ञ समिति के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में मौजूदा सामाजिक आर्थिक और पुरातात्विक धरोहरों को अपने-अपने नजरिए से कैनवास पर उकेरा गया था। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में कला प्रेमी और साधक कला वीथिका पहुंचे थे, जिन लोगों की याद में इस कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उनमें ग्वालियर के एलएस राजपूत मदन भटनागर विश्वामित्र वासवानी दुर्गा प्रसाद शर्मा चंद्रेश सक्सेना शामिल थे।
इन कला साधकों ने ग्वालियर की पावन भूमि पर अपनी कला से ना सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल का नाम रोशन किया बल्कि कई कलाकारों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया।