close
देश

कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को श्रद्धांजलि

kargil diwas

नई दिल्ली– कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति स्थल पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री अरूण जैटली ने कारगिल शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित किये।​ इस मौके पर तीनो सेनाओ के सेना अध्यक्ष भी मौजूद थे।​ बेन्ड की धुन पर श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने कारगिल युद्ध में शहीद सेना के जवानो को सलामी भी दी, इसके साथ ही उत्तरी कमान के द्रास में भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया।​ उत्तरी कमान के प्रमुख देवराज सहित अन्य अधिकारियो ने शहीद स्मारक पर वीर सैनिको को श्रद्धांजलि दी।​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीर शहीदो को याद कर उन्हे नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की।​

आज से 18 साल पहले भारत के कारगिल इलाके में पाकिस्तानी सेना ने घुसपेठ कर कब्जा जमाने की कोशिश की थी।​ परंतु भारतीय सेना ने अपनी जाँबाजी से 26 जुलाई सन 1999 को पाकिस्तानी सेना को कारगिल से खदेड़ दिया और उनके नापाक मसूबे ध्वस्त कर दिये थे और कारगिल की चोटी पर भारत का तिरंगा फ़हराया ,परंतु इस 60 दिनो तक चलने बाली लडाई में भारत के कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे, उन शहीदो की याद में तभी से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।​

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!