-
खरगौन में एक आदिवासी नावालिग से गैंगरेप,
-
गला घोंटकर मारने की कोशिश, निमाड़ में आक्रोश,
-
पुलिस ने बदमाशों पर किया इनाम घोषित, स्पेशल टीम गठित
खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम मरूगढ़ में पुलिस ने बदमाशों पर किया इनाम घोषित, स्पेशल टीम गठित आदिवासी किशोरी के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी हैं। लेकिन इस घटना को लेकर निमाड़ में काफी आक्रोश है और पुलिस समाजसेवियों और राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं। जबकि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर इनाम घोषित करने के साथ एएसपी के नेतृत्व में बदमाशों को पकड़ने के लिये एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया है।
बदमाशों ने भाई की लगाई पिटाई बहिन को उठा ले गये –
घटना के बारे में बताया जाता है जिले के झिरन्या विकासखंड के मरुगढ़ गांव के बाहरी क्षेत्र में एक आदिवासी युवक अपनी 15- 16 साल की छोटी बहिन के साथ टपरा डाल कर रहते थे जो यहां खेतों में मजदूरी का काम करते थे बुद्धवार की शाम तीन लड़के बाइक पर उनके टपरे पर आये और वहां मौजूद भाई बहिन से पीने के लिये पानी मांगा और चले गए करीब 15 मिनट बाद वह तीनों फिर लौटे और मजदूर भाई से दारू के लिये पैसे मांगने लगे उंसके मना करने पर वहां पड़ी लकड़ियों से इन बदमाशों ने युवक की बुरी तरह पिटाई लगाना शुरू कर दिया इस बीच भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ घटना के दौरान दो बदमाश उसकी छोटी बहिन को झोपड़ी में से पकड़कर पीछे खेतों में खीचकर ले गये और तीनो बदमाशों ने उस नावालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।
खोजबीन के दौरान बाइक छोड़ भागे दुष्कर्मी –
इससे पहले भाई किसी तरह इन दरिंदो की पकड़ से छूटकर गांव की और भागा और सहायता के लिये 5 -6 लोगों को लेकर लौटा तो उसकी बहिन आसपास नही दिखी ग्रामीणों ने खोजबीन की तो उन्हें कुछ दूरी पर वह युवक दिखे लेकिन ग्रामीण उनको घेरते तब तक वे फरार हो गये बताया जाता है घटना के बाद यह बदमाश बाइक लेने दुबारा लोटे थे लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई इस बीच ग्रामीण आ गए जिंन्हे देखकर यह वे बाइक जल्दबाजी में छोड़ कर भाग गए इस दौरान पीड़ित नावालिग लडक़ी एक खेत में घायल अवस्था मे मिली।
पुलिस ने तीन आरोपियों पर किया मामला कायंम –
खबर मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची उंसने तफ्तीश कर मामला दर्ज कर लिया और पीड़ित लड़की को मेडीकल के लिये रवाना किया घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह खुद भी मुआयना करने गांव पहुंचे थे।
इंदौर पुलिस की लापरवाही बाइक चोरी की नही लिखी रिपोर्ट –
बताया जाता है जो बाइक बरामद हुई है वह चोरी की है जो इंदौर से बीते महिने चुराई गई थी इंदौर में इस बाइक के सीसीटीवी फुटेज भी मिले है लेकिन इसको लेकर पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी सामने आया है बताया जाता है यह बाइक MP 09 – 2993 इंदौर के सुडेल थाना क्षेत्र के कंपेल से 26 -27 सितंबर के दर्मियान चोरी हुई थी लेकिन जब इस बाइक का मालिक चोरी की रिपोर्ट लिखाने कंपेल चौकी पर आया तो इसे बिना रिपोर्ट लिखे पुलिस ने भगा दिया। इंदौर एसपी महेश चंद्र जैन ने इस घटना के दौरान बाइक बरामद होने के बाद चौकी प्रभारी विश्वदीप तोमर को सस्पेंड कर दिया हैं।
गैंगरेप के बाद पीड़िता से मारपीट गला दबाकर मारने की कोशिश –
वही पीड़िता ने पुलिस को बताया बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे थे और मुझे खीचकर पीछे खेत पर ले गये और उन्होंने मेरे मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया जिससे में चिल्ला नही सकूं उंसके बाद तीनों ने मेरे साथ ज्यादती की और बाद उन्होंने गाली गलौच के साथ लात घूसों से उंसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की। इस बीच आरोपियों ने उंसका गला दबाकर मारने की कोशिश भी की लेकिन अचानक वे उसे छोड़कर चले गये।तीन बदमाशों में दो आदिवासी और एक हिंदी निमाड़ी बोली में बात कर रहे थे। उस बताया जाता है पीड़िता के 5 भाई है जो गांव में रहते हैं पुलिस अब आरोपियों की तलाश के साथ इनके परिवार की किसी से रंजिश और अन्य सभी संभावित बिंदुओ पर भी तफ्तीश कर रही हैं।
इस हैवानियत को लेकर निमाड़ में आक्रोश –
लेकिन खरगौन में हुई इस दरिदंगी की घटना को लेकर पूरे निमाड़ क्षेत्र में काफी आक्रोश है और वारदात के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहने आरोपियों को नही पकड़ पाने से पूरे निमाड़ के लोगों में दहशत के साथ काफी गुस्सा भी है इसको लेकर खरगौन एसपी को अजा अजजा मोर्चा ने रामेश्वर बड़ोले के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी के साथ ज्ञापन दिया वहीं बजरंग दल ने भी एसपी शैलेन्द्र सिंह को आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा हैं।
बदमाशों को गिरफ्तार करने स्पेशल टीम गठित, आरोपियों पर इनाम घोषित –
इस वारदात को लेकर डीआईजी तिलक सिंह और एसपी शैलेन्द्र सिंह गुरूवार को चैनपुर पहुंचे और इस घटना की सिलसिलेवार तरीक़े से तफ्तीश की एसपी के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित करने के साथ एक दस सदस्यीय स्पेशल टीम भी गठित की है एएसपी नीरज चौरसिया के नेतृत्व में चार थानों के टीआई एवं अन्य अधिकारी इस टीम में शामिल किये गये है। जिससे जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।