अलीराजपुर/ मप्र के अलीराजपुर में एक महिला आदिवासी टीचर की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई, पुलिस ने एक वकील सहित आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है जबकि 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि इस हत्याकांड के विरोध में आज अलीराजपुर में हड़ताल रही।
अलीराजपुर के उमराली गांव में रहने वाली 47 वर्षीय महिला शिक्षिका बसंती बाई शासकीय स्कूल लक्ष्मणी में टीचर थी शनिवार को स्कूल से लोटते समय वह 5 बजे हसनबाट गांव अपने खेत पर पहुंची थी वही उनका आरोपियों से विवाद शुरू हो गया और एकाएक करीब आधा दर्जन लोगों ने उनपर लाठियों डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और अधिक खून बह जाने से उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है बसंती बाई ने आरोपियों से 2010 में यह जमीन खरीदी थी इसके दाम बड़ने के कारण आरोपी उससे दवाब बनाकर और रकम लेने की फिराक में थे जिसके कारण विवाद की स्थिति बन गई थी।
खबर मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे ने फोन से पुलिस को खबर की घटना स्थल पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के साथ वकील ज्ञानेश्वर परिहार और चमबाई सहित 6 लोगों पर मामला कायम कर लिया और पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इस हत्या की वारदात के विरोध में आदिवासी समाज ने रविवार को अलीराजपुर बंद का आव्हान किया था जिसके चलते सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया गया और शहर की सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इधर अब प्रशासन आरोपियों के अवैध मकानों को ढहाने की कार्यवाही करने की तैयारी में है नगर पालिका प्रशासन ने वकील ज्ञानेश्वर परिहार के महाराणा प्रताप नगर स्थित मकान के कागजात मांगे है। जबकि ग्राम पंचायत हसनवाट ने बिना पंचायत की अनुमति के चमबाई के गांव में बने मकान को तोड़ने का नोटिस दिया है।