-
ट्रैवल हिस्ट्री बनी ग्वालियर में कोरोना बड़ाने का जरिया
-
तीन दिन में 29 पॉजीटिव आये सामने मुरैना में 5 तो भिंड में 2 नये मामले
ग्वालियर– ग्वालियर चंबल संभाग में माइग्रेट लोगों की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है इसके आठ जिलों में ग्वालियर कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बनता जा रहा है।
पिछले तीन दिनों में ग्वालियर में 29 कोरोना संक्रिमित सामने आये है इसके अलावा मुरैना में भी रविवार को 5 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं और भिंड में 2 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई हैं ग्वालियर में एक मरीज की मौत भी हो चुकी हैं।
ग्वालियर में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 7 लोग कोरोना से संक्रिमित मिले हैं इस तरह यहां पिछले तीन दिनों में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव आये है जिनका इलाजसुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
ग्वालियर में रविवार को कोरोना की प्राप्त जांच रिपॉर्ट के अनुसार कुल 483 लोगो की सैम्पलिंग में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आये जिसमे 4 लोग बेहट जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है और तीन लोग डबरा के शामिल है। जिनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री हैं।
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 8 हजार 400 नोवेल कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई है। जिले में अब तक 66 पॉजिटिव मरीज प्राप्त हुए हैं।
उपचार के पश्चात 22 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर पहुँच चुके हैं। कलेक्टर ने जिले सहित डबरा निवासियों से अपील की है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर से न निकलें साथ ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सुरेंद्र मुंबई निवासी सुरेंद्र (28 साल) जांच रिपोर्ट भी पाजीटिव आई हैं जिसकी जानकारी संबंधित प्रशासन को भेजे दी गई हैं।
इधर मुरेना जिले की जाँच में 5 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 3 महिला किशोरी देवी मंजू देवी और मंजू का बेटा रिंकू निवासी सभी लोलकी गांव मुरैना शामिल है इसके अलावा मुरैना जिले के पीपरिमूठ पोरसा निवासी अजयवीर , और सत्यबीर निवासी रतन बसई कोरोना संक्रिमित पाये गये हैं।अब मुरैना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 पर पहुंच गई हैं ।
जबकि भिंड में दो लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं जिसमें कोटारोरा गांव का राजवीर सिंह जो हाल में मुम्बई से आया था और एक महिला ममता निवासी ग्राम मोती का पुरा ऊमरी शामिल है ममता पिछले दिनों अपने पति आदर्श सिंह के साथ अहमदाबाद से लौटी थी ।