- टाँसपोर्टर्स की दो दिनी हड़ताल आज से ,
- म. प्र. सहित देश के साढे़ तीन लाख वाहनों के चक्के जाम
ग्वालियर – नई दिल्ली / आँल इंडिया मोटर ट्राँसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर आज से टाँस्पोर्टर्स की दो दिन की हड़ताल शुरू हो गई, यह हड़ताल कल 10 अक्टूबर तक चलेगी। यह हड़ताल ट्राँन्सपोर्टर्स को जीएसटी के पंजीयन में परेशानी और उसे एक स्लेब के दायरे मे लाने और डीजल के लगातार बड़ते दामों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर की जा रही है एशोसियेशन ने केन्द्र और राज्य सरकारों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि हड़ताल के बाद उनकी मा़ँग पर सकारात्मक कदम नही उठाये गये तो टाँस्पोर्टर्स मजबूरन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसकी जवाबदारी पूरी तरह से केन्द्र एवं राज्य सरकारों की होगी।
इस हड़ताल से ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश के करीब 26 हजार वाहनों के चक्के जाम हो जायेंगे वही कुल मिलाकर देश के करीब साढे तीन लाख वाहन दो दिन काम नही करेंगे, जिससे परिवहन सेंवाएं बुरी तरह प्रभावित हौगी ।