ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रकों पर पाबंदी, ट्रांसपोट कारोबारी बेमियादी हड़ताल पर
ग्वालियर- ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के विरोध में सोमवार को ट्रक ऑपरेटर सड़कों पर आ गए उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में अपने कारोबार बंद कर जिला प्रशासन के फैसले का विरोध किया। ट्रक आपरेटरों के साथ ही मैकेनिक यूनियन भी इस बेमियादी हड़ताल में शामिल हो गई है।
दरअसल आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने लोकल वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर में आने के लिए जो रास्ता तय किया हैं। वह करीब 60 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा है वही पौने तीन रूपये का टोल भी ट्रांसपोर्टरों को चुकाना पड़ेगा इसी के विरोध में यह हड़ताल शुरू की गई ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी तब तक कारोबार बंद रहेगा। मैकेनिक यूनियन भी ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल में शामिल हो गया है। उसका कहना है कि जब ट्रक ही नहीं आएंगे तो उनकी रोजी रोटी के सामने संकट खड़ा हो जाएगा। गौरतलब है कि ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में पांज हजार से ज्यादा आपरेटर और मैकेनिक है फिलहाल कारोबारियों की हड़ताल जारी हैं। आनंद नगर के सामने आम रास्ता होने से वहां पुलिस भी तैनात की गई है जिससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो।