- मानिकपुर में रेल हादसा,
- वास्को डीगामा हुई बेपटरी 3 की मौत करीब एक दर्जन घायल,
- रेल्वे ने दिये जाँच के आदेश
चित्रकूट – उत्तर प्रदेश के मानिकपुर रेल्वे स्टेशन पर आज सुबह तड़के वास्को डी गामा – पटना एक्सप्रेस ट्रेन की तेरह बोगिया पटरी से उतर गई इस रेल हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग के घायल होने की खबर हैं जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं ।रेल्वे प्रशासन ने इस रेल दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिये हैं।
यह रेल दुर्घटना आज सुबह चित्रकूट के पास मानिकपुर रेल्वे स्टेशन पर सुबह 4.30 बजे की हैं 12741 वास्को डी गामा – पटना एक्स्प्रेस रेलगाड़ी जब मानिकपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेट्फ़ार्म नम्बर दो से आगे बड़ी और कुछ दूरी पर ही पहुंची तभी उसकी 13 बोगिया एकाएक बे पटरी हो गई इस दौरान ट्रेन में अधिकांश पैसेंजर नींद में थे लेकिन जोर से झटका लगने से ट्रेन में अफ़रा तफ़री मच गई और लोग चीखने चिल्लाने लगे, खबर मिलने पर रेल्वे और स्थानीय पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया लेकिन इस रेल दुर्घटना में एक पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन पैसेंजर घायल हो गये हैं जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेल्वे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के मुताबिक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तुरन्त घटना स्थल रवाना कर दिया गया था और किसी यात्री के ट्रेन में फ़ँसे होने की जानकारी नही मिली है और इस हादसे में घायल लोगों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पतालो में भर्ती करा दिया गया हैं।
इस रेल हादसे के बाद मुम्बई, गोआ, और पटना की ओर आने जाने वाली रेलगाड़िया प्रभावित हुई है और उन्हें फ़िलहाल घटनास्थल से पूर्व के स्टेशनो पर रोक दिया गया है घटना के बाद रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और प्रभावित लोगों के बचाव और राहत कार्यो के साथ रेल्वे ट्रेक को साफ़ करने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। इधर रेल मंत्री पियूष गोयल इस दुर्घटना पर नजर बनाये हुएं हैं उन्होंने रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन को दुर्घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिये हैं ।रेल प्रशासन ने म्रतको के परिवारों को 5 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 हजार की राहत राशि देने के आदेश जारी किये हैं ।