जमशेदपुर / झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह तड़के 3 बजकर 43 मिनट पर 12810 मुंबई हावड़ा मेल ट्रैन पहले से ही पटरी से उतरी (डीरेल) एक मालगाड़ी से जा टकराई जिससे मेल ट्रैन की 18 बोगियां पटरी से उतर गई और इस रेल दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए है जिन्हें चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10.. 10 लाख का मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की हैं।
यह रेल हादसा जमशेदपुर के राजखरसवां और बड़ा बांबो रेल्वे स्टेशनों के बीच हुआ, यहां एक मालगाड़ी डिरेल होकर पहले से ही खड़ी थी इसी बीच सुबह करीब पौने चार बजे 12810 मुंबई हावड़ा मेल रेलगाड़ी 120 की स्पीड से वहां से गुजरी, गाड़ी का इंजन आगे निकल गया लेकिन इसी बीच मेल ट्रैन की एक बोगी बाहर निकली माकागाड़ी की बोगी से टकरा गई इस जोरदार भिडंत में मेल ट्रैन की 18 बोगियां बेपटरी हो गई और कुछ बोगी आपस में भिड़ने से बुरी तरह पिचक गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रैन में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे वह नीचे आ गिरे कई चोटाग्रस्त हो गए कई के शरीर और सिर से खून बहने लगा और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए एक बोगी में दो यात्री ट्रेन के गेट और बाथरूम के बीच फंस गए। इस घटना में l 20 यात्री घायल हो गए है जिसमें कुछ की हालत गंभीर है बताया जाता है जब एक बोगी में गेट और बाथरूम के पिचक जाने से जुड़े हिस्सों को जब अलग अलग किया गया तो दो लोग फंसे मिले जब उन्हे बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।
चक्रधर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया रेल दुर्घटना की खबर मिलने के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ और रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रैन और एंबुलेंस सहित भारी सख्या में बचाव दल की टीम मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।