close
उत्तर प्रदेश

बिहार में फिर ट्रेन हादसा, मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, घटना डुमरांव-रघुनाथपुर स्टेशन के बीच

Train accident in bihar
Train accident in bihar

बक्सर/ बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है बक्सर – डीडीयू पटना रेलखंड पर चलते चलते अचानक 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया, हालांकि गनीमत रही किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर रेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारी पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहे है।

यह ट्रेन हादसा डुमरांव और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई जब डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव रेल स्टेशन से गुजरकर आगे बड़ी तो डोरीगंज के आगे रेल्वे फाटक के नजदीक अचानक दो हिस्सों में बंट गई आगे का हिस्सा जो इंजन से जुड़ा था तेजी से दौड़ता हुआ आगे बढ़ता चला और रेलगाड़ी के स्लीपर कोच और एसी कोच दोनों अलग अलग हो गए। लेकिन इस दौरान लोको पायलट ने काफी समझदारी का परिचय दिया और आगे बड़ती ट्रेन को तुरंत रोक दिया,लेकिन इस घटना से घबरा कर यात्री काफी संख्या में बोगियों से उतरकर नीचे आ गए उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हुआ।

इस हादसे की खबर मिलने पर रेल प्रशासन में भी अफरा तफरी फेल गई,और रेल्वे प्रशासन के टेकनीकल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर आ गए इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

प्राथमिक तौर पर लगता है की दो बोगियों को जोड़ने वाला कपलर और उसकी कड़ी ठीक प्रकार से ज्वाइंट नही होंगी जिससे स्लीपर और एसी कोच एक दूसरे से अलग अलग हो गए, गनीमत रही कि पीछे कोई अन्य ट्रेन नही आ रही थी और न ही पीछे की बोगियां इंजन से अलग होने के बाद अनियंत्रित हुई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!