- अमृतसर में ट्रेन हादसा रावण दहन के दौरान ट्रेक पर आने से कुचल गये लोग,
- 50 की मौत 75 लोग घायल
अमृतसर/ पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गये।जैसा कि रावण दहन के दौरान भीड़ रेल्वे ट्रेक पर आ गई और दोंनों ओर से तेज रफ्तार निकली रेलगाड़ियों से यह रेल दुर्घटना हुई। वहीं मरने वालों की संख्या बड़ने की संभावना जताई जा रही हैं।
अमृतसर और मनावसा के बीच रेल्वे के गेट नंबर 27 के ट्रेक पर यह हादसा हुआ अमृतसर के चौड़ा बाजार के पास रावण दहन का आयोजन था भारी भीड़ वहां इस दौरान मौजूद थी जब रावण के पुतले को अग्नि दी गई तो वह धू धू कर जलने लगा उसकी तेज लौ के साथ उसमें लगे फटाके जोरदार आवाज में बजने लगे जिससे आसपास मौजूद लोग पीछे खिसकने लगे और रेल्वे ट्रेक पर जा पहुंचे इसी दौरान दौनों अप और डाउन ट्रेक से अचानक जालंधर अमृतसर एक्सप्रेस और डीएमयू ट्रेन तेज गति से ट्रेक से गुजरने लगी जिससे लोग ट्रेन के नीचे आ गये और उनके अंग कट गये बताया जाता हैं करीब 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 70 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं जिसमें अनेक गम्भीर हैं।
बताया जाता हैं ट्रेक के पास रावण दहन की मंजूरी नही ली गई थी वहीं जब ट्रेन गुजरी तो फटाकों की तेज आवाज के कारण उसकी आवाज लोगों को सुनाई नहीं दी।