close
दिल्ली

देश की सबसे तेज गति की ट्रेन 18 का हुआ परीक्षण,180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Train 18
Train 18

देश की सबसे तेज गति की ट्रेन 18 का हुआ परीक्षण, 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

नई दिल्ली/ मुंबई और राजधानी दिल्ली के बीच आज देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन 18 का परीक्षण किया गया, खास बात है यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रेल्वे ट्रेक पर दौड़ी, जो जनवरी में यात्रियों के लिये उपलब्ध हो जायेगी।

ट्रेन 18, विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली होंगी, यात्रियों के लिये वाईफाई, टच फ्री बायो-वैक्युम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, मोबाईल चार्ज करने की सुविधा मिलेगी और मौसम के अनुसार उचित तापमान समायोजित करने के लिए इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी है। ट्रेन 18 में 16 कोच, 52 सीटों के साथ दो एक्जियूटिव डिब्बे होंगे और ट्रेलर कोच में 78 सीटें होंगी।

रिपोर्ट के आधार पर, यदि आवश्यक हो तो ठीक ट्यूनिंग किया जाएगा। अब तक कोई बड़ी तकनीकी समस्या नहीं आई है, “ट्रेन के निर्माण वाले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के महाप्रबंधक एस मनी ने कहा।

“हम उम्मीद करते हैं कि ट्रेन-18, जनवरी 2019 से अपना वाणिज्यिक रन शुरू करेगी। आम तौर पर परीक्षणों में तीन महीने लगते हैं। लेकिन अब यह उम्मीद से तेज हो रहा है, “मनी ने कहा,

यदि सभी चीजें अच्छी तरह से चलती हैं, तो ट्रेन 18 वर्तमान शताब्दी एक्सप्रेस – एक दिन की ट्रेन को प्रतिस्थापित करेगी। ट्रेन-18, 200 किलोमीटर की रफ्तार छूने में सक्षम है। ट्रेन में एक उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम है जो बिजली बचाता है।

अधिकारियों ने कहा कि पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन बेहतर यात्री सुविधा और सुरक्षा प्रदान करती है।

Leave a Response

error: Content is protected !!