close
बड़वानीमध्य प्रदेश

सैंधवा में दर्दनाक हादसा, टैंकर बाइक पर पलटा, नीचे दबकर दंपति सहित दो मासूम बच्चों की मौत

  • सैंधवा में दर्दनाक हादसा, टैंकर बाइक पर पलटा

  • टैंकर के नीचे दबकर दंपति सहित दो मासूम बच्चों की मौत

  • दो बच्चें घायल

बड़वानी– मध्यप्रदेश के सैंधवा में काफी दर्दनाक घटना हुई है जिसमें तेज गति से जा रहा एक अनियंत्रित टेंकर एक बाइक पर पलट गया जिससे बाइक चालक उसकी पत्नी सहित उनके दो मासूम बच्चों की टैंकर के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई ।

जबकि इस दंपति के दो अन्य बच्चे और कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं पुलिस ने मामला कायम कर टैंकर जब्त कर लिया हैं।

बड़वानी जिले की सैंधवा तहसील के सैकड़ा गाँव में रहने वाला कमल बारेला दो दिन पहले पन्नाखेड़ा महाराष्ट्र अपनी ससुराल गया था आज वह अपने परिवार सहित मोटर साईकिल से लौट रहा था जब वह नेशनल हाईवे 3 के बीजासेन घाट के नाजदीक पहुंचा तभी सामने से आरहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर अचानक उसकी साइड आकर उसकी गाड़ी पर पलट गया जिससे पूरा परिवार टैंकर के नीचे दब गया ।

खबर मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने टैंकर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया लेकिन इस घटना में कमल उसकी पत्नी नूरमाबाई और दो बच्चों की वही मौत हो गई घटनास्थल पर काफी हृदय विदारक दृश्य था।

जबकि कमल के दो मासूम बच्चें और ड्राइवर घायल हो गये, घायलों को पुलिस ने सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।

Leave a Response

error: Content is protected !!