close
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा

  • मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा

  • वाटर फॉल में डूबने से 6 की मौत…

रीवा– मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है यहां की क्यूटी नदी के झरने में रविवार को पिकनिक मनाने आये 6 लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह सभी मृतक इलाहाबाद  (प्रयागराज) के रहने वाले थे और 6 लोगों में से 3 के शव आज बरामद कर लिये गये है जबकि तीन की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

घटना रविवार की बताई जा रही है उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से दो ग्रुप रीवा की इस क्यूटी नदी के इस सिक्योरिटी फॉल पर  घूमने और  पिकनिक मनाने आये थे पानी मे एन्जॉय करने के दौरान अचानक पानी बढ़ने से यह उसमें बह गये जिसमें एक ग्रुप के छह में से 4 युवक पानी मे खुद को सम्हाल नही सके और पानी मे डूब गए जबकि दो युवक किसी तरह जान बचाने में कामयाब हुए लेकिन बाहर आकर बिना पुलिस प्रशासन या अन्य किसी को बताये डरकर इलाहाबाद अपने घर रवाना हो गये।

इधर दूसरे ग्रुप के 2 लोग पानी मे बह गए लेकिन उनके मौजूद दो लोगों ने इसकीं खबर पुलिस को दी। जबकि जो चार युवक डूबे आज उनके परिजन जानकारी मिलने पर रीवा आये और पुलिस और प्रशासन को उनके लापता होने की जानकारी दी।

 

आज सुबह रीवा पुलिस ने गोताखोरों और रेस्क्यू टीम को बुलाकर तलाशी अभियान चलाया पुलिस अधिकारी के मुताबिक नदी और उसके झरने से करीब 6 -7 सौ मीटर दूर उन्हें तीन शव मिले है बाकी की तलाश जारी हैं जल्द उन्हें भी रेस्क्यू टीम खोज लेगी।इस क्यूटी जलप्रपात में डूबने से मरने वाले युवकों में आकाश केसरवानी (उम्र 21 साल )प्रज्जवल केसरवानी (18 साल) यश केसरवानी (17 साल ) अभिषेक सिंह (19 साल) राहुल उर्फ लक्ष्मीकांत गुप्ता ( 30 साल) और गोली पाली (उम्र 23 साल ) शामिल हैं।

इस घटना के बाद सिक्योरिटी को लेकर कुछ लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है यह घटना नदी में हुई हैं वहां तो खुद को ही अपनी सुरक्षा करना होगी।

 

Leave a Response

error: Content is protected !!