डायवर्सन टैक्स को लेकर व्यापारियों का कड़ा रुख,
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के सामने जताया आक्रोश मंत्री ने समीक्षा की बात कही
ग्वालियर- डायवर्सन टैक्स को लेकर व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। व्यापारियों का आक्रोश इस बात पर है कि भू राजस्व संहिता के प्रावधानों के विपरीत नगर निगम और जिला प्रशासन कारोबारियों पर डायवर्सन टैक्स थोप रहा हैं। इसके चलते लश्कर एसडीएम तहसीलदार एवं राजस्व कर्मचारी व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं और उनमें आतंक फैला रहे हैं।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अपने रवैया में बदलाव नहीं किया तो वह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर नगरी प्रशासन मंत्री माया सिंह चेंबर ऑफ कॉमर्स पहुंची जहां चेंबर्स के पदाधिकारियों ने व्यापारियों की कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया। बाद में मंत्री ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे भोपाल में अफसरों से बात कर डायवर्सन टैक्स को लेकर हो रही भ्रांति को दूर करने की कोशिश करेंगे और टैक्स को लेकर समीक्षा की भी बात करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की हितैषी सरकार है, इसलिए व्यापारी निश्चिंत होकर अपना कारोबार करें। चैंबर पदाधिकारियों द्वारा इस दौरान उठाए गए बिंदुओं व ज्ञापन को लेकर उन्होंने कहा, कि वह इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ भोपाल में बैठक कर विस्तृत चर्चा करेंगी। जरूरत पड़ी तो वह मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से भी इस मामले में बात करेंगी।