close
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया के रतनगढ़ माता मंदिर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत 20 घायल, जवारे चढ़ाने जा रहे थे माता मंदिर

Tractor trolly fell down
Tractor trolly fell down

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में एक बड़ा हादसा हुआ है रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया से नीचे गिरने के बाद पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए है खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को एबूलेंस से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है बताया जाता है वाहन चला रहे व्यक्ति को अचानक नींद का झोका आ गया जिससे यह बड़ी घटना हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम दिसवार के रहने वाले ग्रामीण परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन और जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जब श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रैक्टर ट्राली दुरसड़ा थाना क्षेत्र के जौरा बागपुरा के रास्ते मैथाली पाली के आगे पहुंची तभी अचानक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गड्डे में जा गिरी और पलट गई, जिससे चीख पुकार मच गई, इस हादसे में 5 लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई और लगभग 20 श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें कुछ की हालत गंभीर हैं।

घटना की जानकारी लगते ही प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और एसपी वीरेन्द्र मिश्रा और पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, शवों का पंचनामा बनाकर मामले को संज्ञान में लेते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

इस दुर्घटना में मारने वालों में सोनम पुत्री चंदन अहिरवार (15 वर्ष) क्रांति पुत्री नवल किशोर केवट (17 वर्ष),सीमा पत्नी नवल किशोर (35 वर्ष), कामिनी पुत्री नवल किशोर (19 वर्ष) और विनीता पत्नी पूरन पाल (उम्र 30 वर्ष) शामिल है इन पांचों की ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा करीब 20 अन्य लोग घायल हुए है जिसमें विनीता पत्नी पूरन पाल (30 वर्ष), रोशनी पुत्री रमेश अहिरवार (17 वर्ष), ट्रेक्टर ट्रॉली चला रहा ड्राइवर मुलायम दांगी पुत्र घंनश्याम (50 वर्ष) तेजा पत्नी लक्ष्मण (उम्र 55),पाणकुंवर पत्नी बृजभान (40 वर्ष) पंकुबाई पत्नी लालाराम अहिरवार (70 वर्ष), कल्लू दांगी पुत्र जगत सिंह (22 वर्ष),पुष्पा पत्नी रामचरण पाल (60 वर्ष),सुशीला पत्नी हरिराम प्रजापति (40 वर्ष) ,उषा पत्नी महेश बड़ाई (40 वर्ष), पुष्पेंद्र पुत्र नाथूराम दांगी (30 वर्ष), रामकुवर पत्नी बंसी केवट (50 वर्ष), कृष्णकांत पुत्र भागवत प्रजापति (13 वर्ष), दीक्षा पुत्री रामप्रसाद पाल (17 वर्ष),धनवती पत्नि शियाशरण (50 वर्ष) धनवंती केवट पत्नी लखन (40 वर्ष),रामकली बाई पत्नी रामस्वरूप अहिरवार (50 वर्ष), वीरवती पाल पत्नी प्रागिलाल (50 वर्ष),चेतराम पाल (उम्र 80 वर्ष),रानी अहिरवार पत्नी चंदन (32 वर्ष) प्रमुख रूप से शामिल है। जिन्हें पुलिस ने दतिया के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!