- अवैध रेता से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने जीप में मारी टक्कर, 15 की मौत 5 घायल,
- तेरहवीं में शामिल होने घुघराना जारहा था म्रतक परिवार
मुरैना / मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध रूप से रेता ले जा रही तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ट्रॉली ने आगे जा रही एक जीप में टक्कर मार दी इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई वही 5 लोग घायल हो गये जिनकी हालत गंभीर हैं।
यह सड़क दुर्घटना आज सुबह मुरेना जिले के गाँव गजरामपुर के पास हुई जब ग्वालियर से मुरेना की ओर जा रही एक जीप में पीछे से तेज गति से भागती एक ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये इस हादसे में जीप में सबार 12 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई इसके अलावा 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।
घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणो की सहायता से घायलों और म्रतकों को जीप को काटकर से किसी तरह बाहर निकाला,और गम्भीर रूप से घायल 8 लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे से तीन की इलाज के दौरान और मौत हो गई।इस तरह इस हादसे में कुल 15 लोगों की मौत हो गई हैं।
बताया जाता हैं ट्रेक्टर ट्र्रॉली में अवैध रूप से लाई जा रही रेता भरी थी और पुलिस की निगाह से बचने के फ़ेर में चालक काफ़ी तेज गति से ट्रेक्टर ट्र्रॉली को भगा रहा था और अनियंत्रित होकर वह जीप से जा टकराई, बताया जाता है जीप में सबार सभी लोग एक ही परिवार के थे और ग्वालियर के पास के रहने वाले थे जो रिश्तेदारी में एक तेंरहवी कार्यक्रम में शामिल होने मुरेना के घुरघाना गॉव जा रहे थे।