दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गौदन थाना क्षेत्र स्थित राजापुर नहर में रविवार को एक ट्रेक्टर गिर जाने से तीन लोगों की उसके नीचे दबने से दुखद मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव नहर से निकाले और उन्हें पीएम के लिए रवाना किया।
घटना रविवार शाम करीब 6 बजे भांडेर अनुभाग के गोंदन थाना क्षेत्र की है पूर्व उड़ीना सरपंच सोनू के खेत में धान की फसल की बखराई करने के बाद एक ट्रैक्टर पर सबार होकर 7 लोग नहर के किनारे कच्चे मार्ग से अपने गांव लौट रहे थे ट्रेक्टर के पीछे केल्वीवेटर जुड़ा हुआ था तभी कीचड़ भरे रास्ते से एकाएक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर राजापुर नहर में जा गिरा, बताया जाता है इस हादसे के दौरान नहर पूरी लबालब पानी से भरकर चल रही थी।
घटना की खबर मिलने पर तुरंत एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव समेत गोंदन पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच 4 लोग सुरक्षित नहर से बाहर निकल आए लेकिन तीन लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में कमलेश वंशकार (52 साल)निवासी ग्राम भलका, परमानंद जाटव (45 साल) निवासी ग्राम भलका और गोविंद सिंह पटवा कोरी (42 साल) निवासी ग्राम उड़ीना शामिल हैं।
पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा है। साथ ही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।