close
देश

विशाखापट्टनम में प्लास्टिक फेक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव दो बच्चों सहित 8 की मौत

  • विशाखापट्टनम में प्लास्टिक फेक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव दो बच्चों सहित 8 की मौत

  • दो हजार प्रभावित 5 गांव कराये खाली दो सौ अस्पताल में भर्ती 80 गंभीर

  • पीएम ने दुख व्यक्त किया बुलाई आपात बैठक, मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

विशाखापट्टनम– आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आज सुबह करीब 3 बजे एक प्लास्टिक फेक्ट्री में अचानक हुए जहरीली गैस के रिसाव से 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 2 हजार लोग प्रभावित हो गये जिसमें दो सौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं जहां 80 की हालत नाजुक हैं और सांस लेने में आ रही परेशानी के कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

वही एनडीआरएफ़ की टीमें बचाव और राहत कार्यों में लगी हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस हादसे पर चिंता व्यक्त करते हैं मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी से बात की हैं साथ ही पीएम ने इस घटना को लेकर आपात बैठक भी बुलाई हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
विशाखापट्टनम के बाहरी इलाके में स्थित एल जी पॉलीमर कंपनी में आज सुबह करीब 3 बजे इस जहरीली गैस का रिसाव हुआ इस फेक्ट्री के आसपास 3-4 गांव के लोग उस समय गहरी नींद में थे तब यह गैस उनकी सांसो के साथ यह जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उनके शरीर में प्रवेश करने लगी तो उनका प्रभावित होना शुरू हो गया और उन्हें सांस लेने में परेशानी आने लगी ।

सीने में जलन होने लगी बेचैनी के साथ उल्टियां होने लगी तो लोगों की नींद खुली और हड़कंप मच गया और अफरा तफरी फैल गई ख़बर मिलते ही लोकल म्युनिसिपल कारपोरेशन प्रशासन और एनडीआरएफ़ की टीमें घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र में पहुंच गई और उन्होंने तुरत फुरत फेक्ट्री से हो रहे गैस लीकेज को बंद किया बताया जाता है।

इस फेक्ट्री के आसपास आरआरबीपुरम तैलस कॉलोनी वेंकटपुरम सहित 3 गांव है जहां इस गैस ने अटैक किया एनडीआरएफ की टीमों ने गाँवो के प्रभावित लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल रवाना किया इस दौरान करीब 5 गांवो को खाली करा लिया गया है। बताया जाता है इस जहरीली गैस का प्रभाव करीब 3 किलोमीटर के रेडियस में ज्यादा हुआ।
फिलहाल जो जानकारी मिली उसके मुताबिक इस गैस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 2 बच्चे भी है बिशाखापट्टनम के आईजी आर के मीणा ने बताया एनडीआरएफ और लोकल प्रशासन ने रेस्क्यू कर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया हैं और प्रभावितों का इलाज जारी हैं कुछ की स्थिति गंभीर भी हैं। जबकि आंध्रप्रदेश के डीजी एसएन प्रधान का कहना हैं।

लॉक डाउन में यह फेक्ट्री बंद थी कल ही स्टार्ट थी लगता है उसी के बाद रॉ मटेरियल से यह स्टायरिंन गैस लीक हुईं जिससे यह घटना हुई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन पुलिस को जानकारी दी गई करीब 6 बजे एनडीआरएफ़ की टीम पहुंच गई थी आसपास के गांव के करीब डेढ़ से दो हजार लोग और 300 फैमिली प्रभावित हुई हैं।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं और कहा कि उन्होंने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी से बातचीत कर हालात की जानकारी भी ली पीएम ने इस घटना को लेकर आपातकालीन वैठक भी बुलाई। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध किया है।
जबकि मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए हरसंभव सहायता देने के साथ घटना की जांच के आदेश भी दे दिये हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!