- टोल प्लाजा मेनेजर को गोली मारकर बदमाशों ने की 24 लाख की लूट्,
- पकड़ने आगे आये पुलिस वालों पर फ़ायरिंग कर फ़रार हुए लुटेरे
ग्वालियर / ग्वालियर के सिटी सेन्टर इलाके में दिनदहाडे़ बाइक पर सबार होकर आये बदमाशों ने टोल बेरियर के मेनेजर को गोली मारकर 24 लाख की लूट कर ली और उन्हें पकड़ने आये दो पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फ़ायरिन्ग की और फ़रार हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फ़ुटेज खगाल रही है साथ ही पुलिस शहर के सम्भावित क्षेत्रों की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।
मोहनपुर की पार्थ टोल बेरियर के मेनेजर ब्रजेन्द्र सिंह तोमत एक बेग में 24 लाख की रकम जमा करने स्टाफ़ के साथ दोपहर करीब साढे बारह बजे सिटी सेन्टर स्थित सिन्डीकेट बैंक पहुंचे थे,जब वे ब्रांच मे दाखिल होने बेग लेकर जा रहे है हे तभी एक नीले रंग की पल्सर बाइक पर सबार तीन बदमाश अचानक उनके सामने पहुंचे और बेग छीनने लगे इसी बीच एक बदमाश ने उनको गोली मार दी रुपयों से भरा बेग लेकर जैसे ही बदमाश भागने लगे तभी कुछ दूरी पर मौजूद दो सिपाहियों ने उन्हें पकड़कर रोकने की कोशिश की और उनसे उलझ गये लेकिन अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिन्ग कर दी बचाव में पुलिस कर्मीयों ने उन्हें छोड़ दिया और बदमाश फ़्ररार हो गये।
खबर मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुँची और कंधे में गोली लगने से घायल टोल मेनेजर को अस्पताल भेजा और पड़ताल शुरू करदी पुलिस ने शहर के सम्भावित इलाकों में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी केमरों के फ़ुटेज देखकर लुटेरों का पता लगा रही पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले पूरी रैकी की होगी। पुलिस का कहना है बदमाशों को जल्द गिरफ़्त में ले लिया जायेगा।