close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

आज अवैध उत्खनन को कांग्रेस मुद्दा बना रही है , कमलनाथ ने पहले सेवा करते तो सरकार नही गिरती…कहा खनिज मंत्री ने

  • आज अवैध उत्खनन को कांग्रेस मुद्दा बना रही है 

  • कमलनाथ ने पहले सेवा करते तो सरकार नही गिरती..

  • .कहा खनिज मंत्री ने

ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ख़नन मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की अवैध उत्खनन के खिलाफ यात्रा पर कहा कि पहले कांग्रेस को पहले नदी और अवैध उत्खनन की याद नही आया आज जब उनकी सरकार चली गई तब वह इसको मुद्दा बना रही हैं। लेकिन हमारे प्रयास जारी है हमारी पार्टी में शामिल हुए लोग हो या अन्य कोई सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

खनिज मंत्री ने कमलनाथ के ग्वालियर चंबल के चुनावी दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इसकीं कोई चिंता नही है उन्होंने पहले सेवा की होती तो कांग्रेस की सरकार क्यों गिरती।

खनन मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा अवैध उत्खनन से भिंड ग्वालियर सहित तीन जिले ज्यादा प्रभावित हमने टास्क फोर्स बनाई हैं जिसने 30 अगस्त तक कार्यवाही भी की है एक सबाल पर उन्होंने कहा कि सभी पर कार्यवाही होगी यदि हमारी पार्टी में आये नेताओं के लोग हों या और अन्य कोई।

प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ग्वालियर पूर्व विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक में शामिल होने ग्वालियर आये थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!