नई दिल्ली/ आज भी लोकसभा से 49 सांसद सदस्यों को शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है इस तरह लोकसभा और राज्यसभा में पिछले तीन दिन के कार्यकाल में अभी तक 141 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमें 95 सांसद लोकसभा के और 46 सांसद राज्यसभा के शामिल है।
लोकसभा में 13 दिसंबर को दो युवकों के घुसने से सुरक्षा में लगी सैंध को लेकर विपक्ष लगातार गृहमंत्री अमित शाह से सदन में बयान और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है 14 दिसंबर को राज्यसभा और लोकसभा में 14 सांसदों पर निलंबन की गाज गिरी थी उसके बाद 18 दिसंबर को सबसे अधिक विपक्ष के सांसदों को सपेंड किया गया जबकि आज लोकसभा के स्पीकर ने 49 संसद सदस्यों को निलंबित कर दिया गया इस तरह अभी तक रिकॉर्ड 141 लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिन लोकसभा के सांसदों पर निलंबन की कार्यवाही लोकसभा स्पीकर ने की है उनमें फारुख अब्दुल्ला डिंपल यादव मनीष तिवारी शशि थरूर माला रॉय सुप्रिया सुले कीर्ति चिदंबरम दानिश अली राजीव रंजन सिंह एसटी हसन सुशील कुमार रिंकू, सुदीप बंदोपाध्याय, गुरजीत सिंह, प्रतिभा सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद, ज्योत्सना महंत, गीता कोड़ा, जगजीत सिंह प्रमुख रूप से शामिल है जिसमें 95 लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा के शामिल है इन सभी को बचे हुए पूरे शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। जबकि इस कार्यवाही पर कांग्रेस ने कहा न सदन में सवाल पूछने की मनाही है सदन में जनता की आवाज नहीं गूंजेगी कांग्रेस ने कहा न डरे है न डरेंगे हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक श्लोक के माध्यम से कहा आपके जेहन में असुर शक्ति समा गई है इसलिए आप ऐसा व्यवहार विपक्ष के साथ कर रहे है हमारी मांग क्या है मामूली है हमारी मांग कि गृहमंत्री सदन में जबाव दे बाहर बोल रहे है टीवी पर बयान दे रहे है लेकिन सदन में नही आयेंगे यह पूरी तरह से गलत हैं जिसे देश की जनता देख रही हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निलंबन की कार्यवाही पर कहा कि भाजपा संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहती है लेकिन आज यह किस मुंह से संसद को मंदिर कह सकते है जहां आप कुछ कह नहीं सहते और आप विपक्ष को जबाव देने की जरूरत नहीं समझते, उन्होंने कहा कि बीजेपी अबकी बार सत्ता में आई तो देश में लोकतंत्र ही नहीं बचेगा।