दतिया/ अयोध्या स्थित राममंदिर में रामलला के विराजित होने की ख़ुशी में दतिया के रास-जेबी परिवार ने खुशियां मनाई इस मौके पर झांसी रोड कैंपस में एक विशाल दीप रंगोली प्रज्वलित की गई जिसमें 3100 दीपक का उपयोग किया गया। स्कूल के विशाल प्रांगण में स्वास्तिक के बीच एक विशाल धनुष – बाण जिसके आगे जय श्री राम नाम अंकित था उसे आकर्षक रंगोली का स्वरूप दिया गया, इस पूरी रंगोली को 3100 दीपक माला के रूप में सजाया गया। इस रंगोली एवं दीपोत्सव को स्कूल के छात्र छात्राओं , स्टाफ सदस्य , अभिभावक एवं रास जेबी प्रवंधन ने मिलकर तैयार किया।
जैसे ही दीप प्रज्वलन हुआ वैसे ही संगीत कलाकारों द्वारा सजादो घर को…..मेरे घर राम आये है की सुंदर मनभावन प्रस्तुति दी गई उसके साथ ही जय श्री राम के जयघोष हुए। भगवान श्रीराम के आगमन की इस दीप रंगोली ने सभी की खुशी एवं उत्साह को और अधिक बड़ा दिया।