आरएसएस को समझने के लिये हेडगेवार को समझना होगा कहा भागवत ने
नई दिल्ली / राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का आज से तीन दिवसीय सम्मेलन प्रारम्भ हो गया हैं दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस सेमीनार का विषय हैं “भविष्य का भारत” अपने प्रारम्भिक सम्बोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस को समझने के लिये हेडगेवार को समझना होगा वे अग्रेज शासन के खिलाफ थे और हमेशा देश के भले के लिये जिये।भागवत ने कहा कि यह संस्था समाज की परिकल्पना हैं और आरएसएस कार्यकर्ता कभी भी प्रचार पाने के लिये काम नही करता।
आरएसएस के इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया हैं खास बात हैं इसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया हैं इसके अलावा 40 नेताओं और 50 राजदूतों और एक हजार बुद्धिजीवियों को भी बुलाया गया हैं।