केन्द्रीय मंत्री उमाभारती ने कहा है कि गंगा की सफाई का अभियान शुरु
ग्वालियर| केन्द्रीय मंत्री उमाभारती ने कहा है कि गंगा की सफाई का अभियान चरणबद्धरुप से शुरु हो गया है..पहला चरण समयबद्ध कार्यक्रम से तीन महीने पहले यानि 7 जुलाई को ही शुरु हो गया है इसमें गंगा के उदगम स्थल से कार्य शुरु हो गया है जो मिडटर्म और लोंग टर्म में विभिन्न आयाम तय करेगा।
वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट के लिए विडिंग का काम शुरु कर दिया गया है उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात भूजल विशेषज्ञ प्रो. बाल्दियान ने विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी के बारे में तथ्यात्मक और महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें दी है..उनकी कुछ मांगों पर मंत्रालय काम कर रहा है..ग्राउंड वाटर बोर्ड के लिए प्रधानमंत्री ने बजट की राशि बढाकर 60 से 6 हजार करोड रुपये कर दी है।
इस राशि से भूजल का स्तर बढाया जायेगा..उन्होंने इस बात का खंडन किया कि नमामि गंगे के फंड को सरस्वती नदी खोजने के लिए खर्च किया गया है। उमाभारती ने साफ किया कि नमामि गंगे का फंड 20 हजार करोड रुपये अलग है जो गंगा की सफाई के लिए ही इस्तेमाल किया जायेगा।