नई दिल्ली/ पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर संसदीय क्षेत्र की सांसद महुआ मोईत्रा को आज संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। उनपर आरोप है कि उन्होंने सदन में पैसे लेकर सबाल पूछा था। करीब 500 पन्नों की इथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सदन में आने के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला महुआ मोईत्रा की संसद की सदस्यता रद्द कर दी।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर 2023 को टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा पर सदन में प्रश्न पूछने के एवज में पैसा लेने की शिकायत की थी यह मामला इथिक्स कमेटी में गया था। आज इथिक्स कमेटी की तरफ से करीब 500 पन्नों की जांच रिपोर्ट संसद के सदन में पेश की गई।
इस रिपोर्ट के प्राप्त होने के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा की 15 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उन्होंने सदन में एक सवाल पूछने के लिए पैसा लिया था। इससे सदन की घोर अवमानना हुई और उनका यह आचरण अनेतिक हैं। इसलिए महुआ मोहित्रा को संसद की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। उन्होंने इस बीच संसद सदस्यों से हां और न में जबाव भी लिया।
टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा के निष्कासन के विरोध में विपक्ष ने संसद भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुए इसे एकतरफा कार्यवाही बताया और आरोप लगाया की टीएमसी सांसद को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी सहित इंडिया गठबंधन के अनेक सांसद मोजूद रहे।
जबकि महुआ मोईत्रा ने कहा कि उनके खिलाफ कैश या गिफ्ट का कोई भी सबूत इथिक्स कमेटी को नहीं मिला मुझे झुकाने के लिए सभी नियम तोड़ दिए गए उन्होंने आरोप लगाया कमेटी ने ठीक से निष्पक्ष जांच नही की और सरकार के दवाब में यह फैसला दिया है महुआ मोईत्रा ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मां दुर्गा से उनका मुकाबला होगा, उन्होंने एक कविता की पक्तियां सुनाते हुए कहा “जब नाश मनुष पर छाता है तो विवेक भी मर जाता है” उन्होंने कहा अब बीजेपी के अंत की शुरूआत है और वह इस गलत कार्यवाही के खिलाफ 30 साल तक लड़ती रहेंगी।
महुआ मोईत्रा की संसद सदस्यता जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत ज्यादा शेड हूं और मैं और पार्टी पूरी तरह मोइत्रा के साथ है उन्होंने कहा 500 पेज की इस रिपोर्ट दी उसे कोई अथार्टी नही है उन्होंने कहा बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक और संवेधानिक मूल्यों का हनन कर रही है उन्होंने कहा आज पूरा विपक्ष और इंडिया गठबंधन हमारे साथ मजबूती से खड़ा हुआ इससे साफ है हम सब बीजेपी के खिलाफ एकजुट है।
इधर आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि लोकसभा के सभापति ने बीजेपी सांसदों की मदद से जो फैसला लिया वह दुर्भाष्यपूर्ण फैसला है देश के एक बड़े पूंजीपति और उद्योगपति जिसके सत्ता के साथ गहरे संबंध है यह उसे ढकने के लिए लिया गया फैसला है उन्होंने कहा इस फैसले से एक संदेश जाता है कि गोडसे को देशभक्त बताने वाले गांधी के हत्यारे, अल्पसंख्यको को अपशब्द कहने वाले और महिला पहलवानो के खिलाफ बोलने वाले संसद में बैठ सकते है लेकिन महुआ मोईत्रा संसद में नही बैठ सकती। उन्होंने एक बड़े महापुरुष पर सवाल पूछा उनका यही दोष है।